अजय भांबी
मेष: (१४ अप्रैल-१४ मई)
सप्ताह पर्यंत घर से संबंधित कार्यों को संपन्न करने में व्यस्तता बनी रहेगी। किसी विशेष व्यक्ति का सान्निध्य प्राप्त होगा, जिससे आपकी विचारधारा में महत्वपूर्ण परिवर्तन होगा। भाइयों के साथ चला आ रहा संपत्ति या बंटवारा संबंधी विवाद आपसी सहमति और किसी की मध्यस्थता से हल हो जाएगा। नई गाड़ी वगैरह खरीदने की योजना है तो समय अनुकूल है। सप्ताह मध्य कोई अशुभ समाचार मिलने से मन व्यथित रहेगा तथा बनते कामों में भी कुछ बाधाएं आ सकती हैं।
वृष: (१५ मई-१५ जून)
काफी समय से कोई रुकी हुई पेमेंट या उधार दिया हुआ पैसा मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। किसी मुश्किल कार्य में नजदीकी मित्र का उचित सहयोग प्राप्त होगा। जमीन-जायदाद संबंधी कोई काम भी संपन्न हो सकता है। व्यस्तता के बावजूद रिश्तेदारों और मित्रों के साथ गेट-टुगेदर संबंधी प्रोग्राम भी बनेंगे। पड़ोसियों के साथ संबंध खराब न होने दें। व्यवसाय में अगर किसी के साथ पार्टनरशिप करने की योजना बना रहे हैं तो उस पर गंभीरता से अमल करें क्योंकि यह पार्टनरशिप फायदेमंद साबित हो सकती हैं।
मिथुन: (१६ जून-१५ जुलाई)
यह सप्ताह कुछ मिले-जुले प्रभाववाला व्यतीत होगा। वाहन खरीदने संबंधी योजना बनेगी। घर के सभी सदस्यों के साथ धार्मिक स्थल पर जाने का प्रोग्राम बन सकता है। किसी बाहरी व्यक्ति से झगड़ा या बहसबाजी जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसलिए फालतू के वाद-विवाद में ध्यान न देकर अपने काम पर ही ध्यान केंद्रित रखें। आय के साधनों में कमी आएगी, परंतु धैर्य बनाकर रखना अतिआवश्यक है।
कर्क: (१६ जुलाई-१५ अगस्त)
कुछ विशिष्ट लोगों से लाभदायक संपर्क बनेंगे, जिससे आपकी विचार शैली में भी नयापन आएगा। घर में नजदीकी रिश्तेदारों के आगमन से चहल-पहल रहेगी तथा रोजमर्रा की थकान तथा व्यस्तता भरी दिनचर्या से राहत मिलेगी। विद्यार्थियों की पढ़ाई व करियर संबंधी समस्याओं का समाधान भी मिलेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद व कृपा बनी रहेगी। संतान के एडमिशन को लेकर व्यस्तता बनी रहेगी। कोई नया निवेश करने से पहले अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें।
सिंह: (१६ अगस्त-१५ सितंबर)
पिछले कुछ समय से चल रही किसी दुविधा और बेचैनी से राहत मिलेगी। जो काम पिछले काफी समय से रुके हुए थे, वह अल्प प्रयास से ही पूरे हो जाएंगे। किसी रिश्तेदार से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलने से प्रसन्नता रहेगी। साथ ही घर के बड़े-बुजुर्गों का सहयोग घर की व्यवस्था को उचित बनाकर रखेगा। घर की मरम्मत अथवा रख-रखाव संबंधी कोई गतिविधि चल रही है तो इस समय बेहताशा खर्चा बढ़ सकता है। अगर कोर्ट-कचहरी संबंधी कोई मामला चल रहा है तो उसे स्थगित ही रखें।
कन्या: (१६ सितंबर-१५ अक्टूबर)
पिछले कुछ समय से जिन कार्यों को लेकर विघ्न बाधाएं आ रही थीं, अब उनके पूरे होने की उचित संभावना है। राजनीतिक व सामाजिक गतिविधियों संबंधी दायरा बढ़ेगा तथा नए महत्वपूर्ण संबंध भी स्थापित होंगे। लंबित पड़ी हुई योजनाएं क्रियान्वित करने का उचित समय है। विद्यार्थी सोशल मीडिया तथा व्यर्थ के कार्यों से ध्यान हटाकर पढ़ाई में लगाएं। युवा वर्ग अपने करियर को लेकर जल्दी कामयाबी पाने के चक्कर में किसी गलत लक्ष्य का चुनाव न करें।
तुला: (१६ अक्टूबर – १५ नवंबर)
भविष्य संबंधी योजनाओं को कार्य रूप देने का अनुकूल समय है। भवन निर्माण संबंधी रुके हुए मामले पुन: गति पकड़ेंगे। महत्वपूर्ण लोगों के साथ समय व्यतीत करने से आपके व्यक्तित्व में भी सकारात्मक बदलाव आएगा। किसी जरूरतमंद मित्र की सहायता करने से खुशी प्राप्त होगी। सप्ताह मध्य बाद स्थितियां कुछ प्रतिकूल हो सकती हैं। किराएदारी संबंधी मामलों में वाद-विवाद की स्थिति बनने की आशंका है। क्रोध व गुस्से को अपने ऊपर हावी न होने दें।
वृश्चिक: (१६ नवंबर-१५ दिसंबर)
अचानक ही किसी नजदीकी मित्र या रिश्तेदार से मुलाकात रोजमर्रा के तनाव भरे माहौल से राहत देगी तथा एक नई ऊर्जा भी महसूस करेंगे। जिस शुभ समाचार को प्राप्त करने के लिए आप प्रयासरत थे, वह समाचार आपको प्राप्त हो जाएगा। पारिवारिक अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए आपकी मेहनत कामयाब रहेगी। कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग आपके लिए परेशानी उत्पन्न कर सकते हैं। हालांकि, आप उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।
धनु: (१६ दिसंबर-१३ जनवरी)
यह सप्ताह बहुत ही सुखद व्यतीत होगा। उथल-पुथल भरी जिंदगी से कुछ राहत मिलेगी। किसी महत्वपूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपनी पूरी ऊर्जा लगा देंगे और सफल भी रहेंगे। विद्यार्थियों को किसी इंटरव्यू या सम्मेलन में महत्वपूर्ण उपलब्धि की प्राप्ति होगी। फाइनेंस संबंधी मामले सप्ताह की शुरुआत में ही निपटाने का प्रयास करें। बाद में परिस्थितियां कुछ प्रतिकूल भी हो सकती हैं।
मकर: (१४ जनवरी-११ फरवरी)
जिस काम को भी करने की मन में ठान लेंगे, उसे पूरा करके ही दम लेंगे। अपने राजनीतिक संबंधों को और अधिक मजबूत करें। क्योंकि महत्वपूर्ण उपलब्धियां आपका इंतजार कर रही हैं। इस समय ग्रह-गोचर पूर्णत: आपके पक्ष में हैं। किसी नजदीकी संबंधी के साथ किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर भी विचार-विमर्श हो सकता है। संतान को प्रतिष्ठित स्कूल में प्रवेश न मिलने से चिंता रहेगी। किसी की मदद करने से पहले अपने बजट का भी ध्यान रखना जरूरी है।
कुंभ: (१२ फरवरी-१३ मार्च)
कुछ समय अपनी रुचिपूर्ण और मन-मुताबिक कार्यों में लगाने से आप प्रफुल्लित और ऊर्जावान महसूस करेंगे। पिछले कुछ समय से जो दीर्घकालीन योजनाएं बन रही थीं, अब उन लक्ष्यों को हासिल करने का उत्तम समय है। आध्यात्मिक तथा सामाजिक गतिविधियों में भी व्यस्तता का आलम रहेगा। घर के बड़े-बुजुर्गों की सेवा देखभाल में भी समय व्यतीत होगा। बच्चों की समस्याओं को लेकर कुछ चिंता रहेगी। कुछ लोग आपके खिलाफ साजिश रच सकते हैं। आर्थिक रूप से भी कुछ उलझन एवं समस्याएं उभर सकती हैं। आपने व्यावसायिक कार्यप्रणाली में जो परिवर्तन किया है, उसके अब उचित परिणाम हासिल होने वाले हैं।
मीन: (१४ मार्च-१३ अप्रैल)
ग्रह गोचर तथा भाग्य आपके पक्ष में पूरी तरह काम कर रहे हैं। किसी प्रकार की भी समस्या का समाधान निकालने के लिए समय उत्तम है। युवा वर्ग कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल होने से राहत महसूस करेंगे। किसी वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन और परामर्श आपके लिए वरदान साबित होगा। कोई महत्वपूर्ण वस्तु न मिलने से टेंशन भी रहेगी। दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप करने की बजाय अपने कार्यों को व्यवस्थित करने में ध्यान दें। भूमि तथा वाहन से संबंधित व्यावसायिक गतिविधियों में सुधार आएगा।