पेरिस पैरालिंपिक-२०२४ में इतिहास रचते हुए अवनि लेखरा ने जैसे भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया, पूरे देश के साथ ही बॉलीवुड में खुशी की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया के जरिए सितारे उन्हें बधाई दे रहे हैं। करीना कपूर से लेकर आयुष्मान खुराना तक ने अवनि की जीत पर खुशी जाहिर की है। करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर एथलीटों का एक कोलाज पोस्ट करते हुए लिखा, ‘बहुत-बहुत बधाई।’ आयुष्मान खुराना ने विजेताओं की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- ‘पैरालिंपिक में भारत के लिए कितना अद्भुत दिन है। बहुत गर्व महसूस हो रहा है।’ सोनाली बेंद्रे ने भी बधाई देते हुए लिखा- ‘पदक फिर से घर आ गए।’ प्रोड्यूसर जैकी भगनानी, रकुल प्रीत सिंह और सोनू सूद ने भी भारतीय एथलीट्स की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की।