चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से चैत्र नवरात्रि का उत्सव देश भर में मनाया जा रहा है। आम से लेकर खास सेलेब्रिटी तक सभी इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं। ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी मां दुर्गा की भक्ति के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड में ऐसे कई मुस्लिम स्टार्स हैं, जो गणेशोत्सव से लेकर नवरात्रि तक सभी त्योहार पूरे भक्ति-भाव से मनाते हैं। ये बॉलीवुड सितारे धर्म की बेड़ियों को तो़ड़कर सभी त्योहार समभाव से मनाते हुए समाज के सामने एक मिसाल कायम कर रहे हैं। आपको बता दें कि चैत्र नवरात्रि २२ मार्च से शुरू होकर ३० मार्च तक चलनेवाली हैं।
इस अवसर पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने पैंâस को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘चैत्र सुखलादि… प्रणाम और प्रार्थना।’
मुस्लिम समुदाय से संबंध रखनेवाली सारा अली खान ऐसी ही सेलिब्रिटीज में से एक हैं, जो नवरात्रि का पर्व मनाने में विश्वास रखती हैं। आपको बता दें कि साल २०२१ में नवरात्रि के मौके पर सारा राजस्थान के उदयपुर स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं थीं। नवरात्रि के अलावा भी वह कई अलग-अलग मंदिरों के दर्शन करती नजर आती हैं।
नवरात्रि का उत्सव मनाने में एक्ट्रेस हिना खान भी पीछे नहीं रहतीं। रिपोर्ट्स की मानें, तो हिना कई बार माता के दरबार में उनका आशीर्वाद लेने जाती हैं।
इसके अलावा शाहरुख खान और गौरी खान की भी माता पर गहरी आस्था है। मुस्लिम होने के बावजूद मातारानी के प्रति उनकी भक्ति नजर आती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख और गौरी खान अक्सर मां दूर्गा की पूजा करते हैं। बताया तो यह भी जा रहा है कि `पठान’ की रिलीज से पहले शाहरुख मां वैष्णो देवी के दर्शन करने भी गए थे।