विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार को लेकर गहरी चिंता जताई है। शनिवार को यूपी सरकार में मंत्री रह चुके वरिष्ठ कांग्रेसी मुईद अहमद के निजी विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव में शामिल होने वे सुल्तानपुर जिला मुख्यालय आए थे। इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब राय ने सवाल-जवाब के दौरान केंद्र व प्रदेश की सरकारों को विभिन्न मसलों पर घेरने की कोशिश की। ‘बांग्लादेश’ पर स्पष्ट रूप से कहा कि वहां अत्याचार हो रहा है। मोदी सरकार को एक्शन लेना चाहिये लेकिन वो चुप बैठी है। जबकि संभल हिंसा पर योगी प्रशासन पर वे ये कहकर खूब बरसे कि वहां सरकार ने अत्याचार और अन्याय किया है। जिन लोगों ने फायरिंग की। गोली चलवाई। हत्या कराई। उनपर मुकदमा दर्ज हो दोषी अधिकारी जेल भेजे जांय। यदि योगी सरकार ऐसा न कर सकी तो जब २०२७ में यूपी में हमारी सरकार बनेगी तो निश्चित तौर पर हम उन अधिकारियों को जेल भेजने का काम करेंगे। इसके बाद वे शहर में में पूर्व मंत्री अहमद के बहादुरपुर रोड स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। पार्टी जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा,शहर अध्यक्ष शकील अंसारी, टीएसी सदस्य अशोक सिंह हिटलर व राष्ट्रीय मीडिया कोआर्डिनेटर राजेश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।