मुख्यपृष्ठनए समाचारब्रेन ट्यूमर न लगा दे जिंदगी पर ब्रेक

ब्रेन ट्यूमर न लगा दे जिंदगी पर ब्रेक

सामना संवाददाता / मुंबई
ब्रेन ट्यूमर एक बहुत ही दुर्लभ बीमारी है। विशेषज्ञों का कहना है कि ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों को आसानी से पहचाना नहीं जा सकता है। कई लोग इन लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन बार-बार सिरदर्द और चक्कर आना ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों में से एक है। इसलिए सिरदर्द लगातार महसूस होने पर समय पर एक चिकित्सा विशेषज्ञ से परामर्श करना जरूरी है।
विशेषज्ञों के अनुसार, ब्रेन ट्यूमर का पता लगाना बहुत मुश्किल होता है। ब्रेन ट्यूमर अक्सर जानलेवा हो सकता है। बार-बार सिरदर्द होना ब्रेन ट्यूमर के दो सामान्य लक्षण हो सकते हैं। वयस्कों और बच्चों में ब्रेन वैंâसर के लक्षण अलग-अलग होते हैं।
बच्चों में ब्रेन वैंâसर के लक्षणों में सिर के आकार में मामूली बदलाव, अधिक प्यास लगना, बार-बार पेशाब आना, लगातार या गंभीर सिरदर्द, स्वाद और गंध की भावना में कमी, धुंधली दृष्टि, चक्कर आना, थकान, दस्त और उल्टी शामिल हैं। वयस्कों में भी लगभग इसी तरह के लक्षण रहते हैं। मुंबई के अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. अमित शोभावत ने कहा कि कई लोग सिरदर्द को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन बार-बार होने वाला सिरदर्द ब्रेन ट्यूमर के प्रमुख लक्षणों में से एक है।

यमन के मरीज की सफल सर्जरी
एक दुर्लभ ब्रेन ट्यूमर बीमारी से पीड़ित यमन में रहनेवाले ५० वर्षीय मरीज का खारघर के मेडिकवर अस्पताल में सफलतापूर्वक इलाज किया गया। ट्यूमर को हटाने के लिए मरीज पर ट्रांसनासल एंडोस्कोपिक ट्यूमर एक्सिशन सर्जरी कराई गई हैं। इस सर्जरी के कारण मरीज को नई जिंदगी मिली हैं। मेडिकवर अस्पताल के कंसल्टेंट न्यूरोसर्जन डॉ. हरीश नाइक और कंसल्टेंट ईएनटी सर्जन डॉ. राजेंद्र वाघेला के नेतृत्व में अन्य एक डॉक्टर की टीम ने यह सर्जरी की हैं। यमन में रहनेवाले इब्राहिम को ठीक से दिख नही रहा था। बीमारी के कारण वो दैनिक गतिविधियां भी ठीक से नहीं कर सकते थे। कई डॉक्टरों से इलाज करवाया, लेकिन सेहत में कुछ भी फर्क नहीं पड़ा। मेडिकवर अस्पताल के संचालक कार्डियाक सायन्स डॉ. ब्रजेश कुंवर द्वारा मरीज पर पहले एंजियोप्लास्टी की जा चुकी थी और वह एंटीप्लेटलेट पर था। मरीज की बिगड़ती सेहत को देखकर परिवार ने उन्हें नई मुंबई के मेडिकवर अस्पताल में दाखिल किया। यहां डॉक्टरों द्वारा इलाज करने के बाद मरीज को नई जिंदगी मिली है।

अन्य समाचार

विराट आउट

आपके तारे