मुख्यपृष्ठनए समाचारचुनाव में हार से उन्हें अब असली राम याद आने लगे हैं!...

चुनाव में हार से उन्हें अब असली राम याद आने लगे हैं! … संजय राऊत के खिल्ली उड़ाते ही सभागृह में लगे ठहाके

सामना संवाददाता / मुंबई
मोदी ब्रांड थे, लेकिन अब वे ब्रांडी हो गए हैं। दो घूंट मारकर अयोध्या में राम के कद को छोटा करके अपना कद बड़ा किया। लेकिन चुनाव में जबरदस्त हार से उन्हें अब असली राम याद आने लगे हैं। इन शब्दों में नरेंद्र मोदी की खिल्ली उड़ाते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ४०० खिलौना के साथ पैदा हुए थे। उनके इस तरह से खिल्ली उड़ाने से पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की भी हंसी छूट पड़ी। इसके साथ ही सभागार में भी ठहाके गूंज उठे।
शिवसेना का ५८वां स्थापना दिवस समारोह कल माटुंगा के षण्मुखानंद सभागार में आयोजित किया गया था। उसी दौरान संजय राऊत बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे देश की राजनीति में हीरो हैं। आज का दिन ऐतिहासिक है। १९ जून १९६६ के दिन का जो महत्व था, वही आज भी है। शिवसेना का न केवल पुनर्जन्म हुआ है, बल्कि वह फीनिक्स पक्षी की तरह उभरी है। लोकसभा में जीत का नेतृत्व उद्धव ठाकरे ने किया है। विजेताओं की तरह लड़ने और संघर्ष करनेवाले योद्धाओं का अभिनंदन किया गया।
खत्म नहीं होगी शिवसेना
संजय राऊत ने कहा कि यह छत्रपति शिवाजी महाराज का महाराष्ट्र है। आप जैसे बेकार लोगों के सामने नहीं झुकेगा। इसे मोदी और शाह को जिन्होंने दम भरते हुए और कार्यों से साबित करके दिखा दिया, उन उद्धव ठाकरे की ओर देश आशा से देख रहा है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह की पराजय असंभव है। मोदी ४०० पार करेंगे ही, वह उनका जन्मसिद्ध अधिकार है। वे ४०० खिलौनों के साथ पैदा हुए थे। इस तरह का तंज भी उन्होंने कसा। उन मोदी का खिलौना किसी ने बनाया तो वह उद्धव ठाकरे ही हैं। शिवसेना को खत्म करने निकले थे, लेकिन शिवसेना कभी न तो खत्म हुई थी और न ही होगी। हम पर कितना भी अघोरी प्रयोग करो, भेड़ को बलि चढ़ा दो, लेकिन कुछ हासिल नहीं होनेवाला है।
संजय राऊत ने कहा कि डोम में काले कौवे इकट्ठा हुए हैं। काले कौवों का सम्मेलन शुरू है। हमारा ५८वां स्थापना दिवस है, वह अडिग है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि किसी को यह सपने में भी नहीं देखना चाहिए कि गुजरात के दो लोग आते हैं और वार करके शिवसेना को खत्म करने की कोशिश में लग जाते हैं, जिसमें वे परास्त हो गए। लेकिन इस तरह का सपना कोई न देखे। आगे संजय राऊत ने कहा कि छत्रपति ने दिल्ली की गद्दी के सामने कभी अपना सिर नहीं झुकने दिया। उद्धव ठाकरे उसी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।

पाखंडी और नकली था मोदी का हिंदुत्व
भाजपा अब आभार यात्रा निकालेगी। क्या नरेंद्र मोदी को कम बहुमत मिला इसलिए यह यात्रा निकालने जा रहे हैं। बहुमत खोने के लिए नरेंद्र मोदी को दोषी ठहराएंगे? उनके दिमाग में चोट लगी है। मोदी एक ब्रांड थे, अब वे ब्रांडी बन गए हैं। वे अब नशे में हैं और ब्रांडी के दो घूंट पी रहे हैं। वे अब कोई ब्रांड नहीं रह गए हैं, अब देशी ब्रांडी बन गए हैं। आपको अब महाराष्ट्र ने फटकार और लात मार दी है। संजय राऊत ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि राम मंदिर में भगवान श्रीराम की स्थापना है या मोदी की। मैं राम को टीवी पर नहीं देख सका। अब राम ने मोदी को देखा होगा और उन्हें लात मारी होगी। देश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश के लोगों ने मोदी के हिंदुत्व को हरा दिया, क्योंकि यह पाखंडी, नकली था।

अन्य समाचार