राजेश विक्रांत
खुली खिड़की घर में ताजी हवा लाने के साथ बवाल भी लाती है। इसलिए समय-समय पर खिड़की बंद रखनी चाहिए, ताकि घर में बवाल का आगमन न हो पाए, क्योंकि खुली खिड़कियां तनाव भी लाती हैं। इससे घर में अशांति, धमकी के साथ पुलिस भी आ सकती है।
जमाल एहसानी का एक शेर है- उसने बारिश में भी खिड़की खोल के देखा नहीं, भीगने वालों को कल क्या-क्या परेशानी हुई। इसके अलावा १९६८ में आई एक फिल्म ‘पड़ोसन’ का गाना ‘मेरे सामने वाली खिड़की में…’ तो आपको याद होगा ही। काफी लोकप्रिय इस गाने की लाइन को आज भी लोग पड़ोसियों पर टिप्पणी के लिए उपयोग करते हैं।
हंसी-ठहाकों के लिए मशहूर सामने वाली एक खिड़की दो लोगों के बीच तनाव का कारण बन गई है। खुली खिड़की से दो परिवारों के बीच पानीपत की चौथी लड़ाई का माहौल बन गया है। बात मनमुटाव, जानलेवा धमकी, लड़ाई झगड़ा, धमकी और थाने तक पहुंच गई है। मुकदमा दर्ज हो गया है।
बंगलुरु की एक महिला ने खिड़की की वजह से अपने पड़ोसी जोड़े के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है। दरअसल, पड़ोसी जोड़ा खिड़की खुली रखकर प्यार करता है। उनका खुल्लमखुल्ला प्यार करना महिला को बिल्कुल अच्छा नहीं लगता। प्यार के आसन व ध्वनियां महिला को फूटी आंखों नहीं सुहाती। दक्षिण बंगलुरु के गिरिनगर की महिला ने अपने नवविवाहित पड़ोसी जोड़े के खिलाफ अपनी शिकायत में कहा है कि ये दोनों बेडरूम की खिड़की को खुला छोड़कर शारीरिक संबंध बनाते हैं। वह अपने बेडरूम से उनकी निजी बातचीत और अंतरंग आवाजें सुन सकती है। इससे उसके घर की शांति भंग हो गई है। वहां बिस्तर पर तूफान आता है और यहां उसके घर में सुनामी आ जाती है। इस जोड़े ने अपने निजी पलों के दौरान जानबूझकर अपनी खिड़की खुली रखी और जब उसने उनसे कहा कि खिड़की बंद करके तुम लोग जो भी मन हो वो करो, तो जोड़े ने कहा कि हम तो खुल्लमखुल्ला प्यार करेंगे। तुमको जो करना है करो। जोड़े ने महिला को गालियां दीं और अनुचित इशारे किए तथा उसके साथ बलात्कार करने और हत्या करने की धमकी भी दी।
महिला ने विरोध किया तो जोड़ा मारपीट पर उतर आया और अब पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत लेकर मामला दर्ज कर लिया है। शायर आदिल मंसूरी ने सही लिखा है कि खिड़की ने आंखें खोली, दरवाजे का दिल धड़का। अगर आपको सिर्फ सोना है तो खिड़कियां खुली रखने से आपके कमरे में हवा का प्रवाह बढ़ जाता है, जिससे न केवल आपके शयनकक्ष का तापमान बदल सकता है, बल्कि यह वेंटिलेशन में सुधार कर सकता है और हवा में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को कम कर सकता है, जिससे रात में नींद अच्छी आती है। वैसे, गिरिनगर की खुली खिड़कियों ने पड़ोसी पर बड़ा कहर बरपा दिया है। नवविवाहित जोड़े की खुली खिड़की ने पड़ोसन के दरवाजे का दिल धड़का दिया है। इसलिए पैâसला आप कीजिए कि खिड़की खोलकर रखना है या जरूरत पड़ने पर बंद भी कर देना है।
(लेखक तीन दशक से पत्रिकारिता में सक्रिय हैं और ११ पुस्तकों का लेखन-संपादन कर चुके वरिष्ठ व्यंग्यकार हैं।)