इंडस्ट्री के शानदार कपल्स में एक रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा अपनी शानदार केमिस्ट्री के लिए पहचाने जाते हैं। जेनेलिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे तो रितेश ने रात को एक बजे के बाद उन्हें मैसेज करते हुए लिखा, ‘अब हम साथ नहीं रह सकते।’ रात को दो बजे के बाद जब जेनेलिया ने मैसेज देखा तो परेशान हो गर्इं और पूरी रात सो नहीं पार्इं। सुबह ९ बजे जब रितेश ने उन्हें बड़े ही कूल अंदाज में फोन पर पूछा, ‘हाय, वैâसी हो?’ इस पर जेनेलिया ने जवाब दिया, ‘हमारी बात नहीं होनी चाहिए। मैं आपसे बात नहीं कर सकती।’ रितेश को समझ नहीं आ रहा था कि क्या गलत हो गया। उन्होंने पूछा, ‘क्या हो गया? क्या कुछ गलत कह दिया?’ तब जेनेलिया ने उन्हें उनके रात के मैसेज की याद दिलाई। रितेश को जैसे ही अपना मैसेज याद आया, उन्होंने हंसते हुए कहा कि यह अप्रैल फूल का मजाक था, लेकिन जेनेलिया मजाक को लेकर काफी नाराज हो गई थीं।