मुख्यपृष्ठग्लैमर‘ब्रेक’ के लिए ब्रेकअप

‘ब्रेक’ के लिए ब्रेकअप

बीते एक-डेढ़ साल से महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ रिश्ते की वजह से मुश्किलों का सामना करनेवाली एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की लव लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है। सुकेश के साथ रिश्ता इसलिए भी खूब चर्चित हुआ कि सबके सामने यह बात खुल गई कि इस ठग ने उन्हें कीमती तोहफे दिए थे लेकिन ऐसे महंगे तोहफे जैकलीन को पहले भी खूब मिले हैं, जब वह एक राजकुमार के साथ प्यार में थीं। दरअसल, इस रिश्ते के बारे में एक्ट्रेस के सबसे सीरीयस होने की बात कही गई, वह फिल्मों में नहीं, बल्कि खाड़ी देशों के एक राजकुमार से था। वह भी फिल्मों में आने से पहले। एक दौर में जैकलीन और बहरीन के प्रिंस हसन बिन राशिद अल खलीफा एक-दूसरे को लेकर बहुत सीरियस थे। यह रिलेशनशिलप १० साल तक चला। रिपोर्ट्स की मानें तो जैकलीन ने इस रिश्ते की वजह से दो साल दुबई में बिताए। दोनों की रोमांटिक तस्वीरें और डेटिंग से जुड़ी खबरें समय-समय पर आती रहीं। शेख हसन दुबई के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक है। यह भी खबरें आर्इं कि जैकलीन उस समय शेख हसन बिन राशिद अल खलीफा से शादी करने के बारे में सोच रही थीं। उन्हीं दिनों जैकलीन को बॉलीवुड में एंट्री मिल गई और लॉन्ग डिस्टेंस की वजह से यह रिश्ता खत्म हो गया। ऐसे में यह कहना कोई गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड में लंबे ब्रेक के कारण जैकलीन को अपने प्रिंस से ब्रेकअप करना पड़ा।

अन्य समाचार