दलजीत इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जमकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बता दें कि पिछले साल ही दलजीत कौर ने बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की थी। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं, लेकिन अचानक से दोनों ने ही अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल से डिलीट कर दी हैं। इतना ही नहीं दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है। दोनों के तलाक की खबरें भी तेज हैं, ऐसे में दलजीत कौर ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बेहद ही ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं। दलजीत कौर के वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दलजीत कौर बेहद ही स्टाइलिश आउटफिट में नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वे बेहतरीन स्टाइल दिखाती दिख रही हैं।