अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का यूं जिंदगी से तंग आकर मौत को गले लगाना भोजपूरी इंडस्ट्री को एक बड़ा सदमा देकर गया है। जब से एक्ट्रेस ने आत्महत्या की है तभी से भोजपुरी इंडस्ट्री पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, इसी के साथ ही आकांक्षा के परिवारवालों द्वारा सिंगर समर सिंह पर लगातार आरोप लगाने का सिलसिला भी चल रहा था। अब आखिरकार समर को वाराणसी कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। मेडिकल के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस की गिरफ्त में आने से बचने के लिए वह गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली और उत्तराखंड में ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था। ऐसे में अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आकांक्षा के मौत की मिस्ट्री के कई राज खुल सकते हैं। वहीं, अब आकांक्षा से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मौत से पहले एक्ट्रेस ने ब्रेकअप पार्टी दी थी। दरअसल, पिछले दिनों सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जो २५ मार्च, २०२३ यानी एक्ट्रेस की मौत के कुछ ही घंटों पहले का है। एक्ट्रेस किसी पब में तीन दोस्तों के साथ गई थीं। आकांक्षा ने दोस्तों के साथ ब्रेकअप पार्टी मनाई थी।