मुख्यपृष्ठनए समाचारनस्ल‘बंदी’!अतीक के बेटे को रिमांड पर लेने की तैयारी, उमेश पाल हत्याकांड...

नस्ल‘बंदी’!अतीक के बेटे को रिमांड पर लेने की तैयारी, उमेश पाल हत्याकांड में बनाया गया आरोपी

-नैनी जेल में गुड्डू-गुलाम-साबिर की हुई थी मुलाकात

सामना संवाददाता / प्रयागराज
प्रयागराज पुलिस ने अब माफिया अतीक अहमद के खानदान की नस्ल‘बंदी’ करने की ठान ली है। उसके सभी बेटों को उमेशपाल हत्याकांड में आरोपी बनाया गया है। इनमें एक असद की मौत हो चुकी है। दो जेल में बंद हैं जबकि दो नाबालिग बाल सुधारगृह में बंद हैं। अब जेल में बंद बेटे को पुलिस रिमांड में लेने की तैयारी में है। इनके ऊपर उमेश पाल हत्याकांड में जेल से साजिश करने का आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही इन पर ५ करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप भी है। इनमें उमर लखनऊ जेल में बंद है, जबकि अली नैनी जेल में बंद है। अतीक के २ नाबालिग बेटे बाल सुधार गृह में हैं। इसमें एक नाबालिग बेटे को छोड़कर सभी बनाए गए हैं।

नस्ल अभी खत्म नहीं हुई, अतीक का बेटा जिंदा है! अली को सोशल मीडिया ने किया आपराधिक वारिस घोषित

माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की अस्पताल में एक साथ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब इस हत्या का बदला लेने की धमकी दी गई है, वह भी ट्वीट करके। ट्वीट में कहा गया है कि नस्ल अभी खत्म नहीं हुई है। अतीक का बेटा अभी जिंदा है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। प्रयागराज के साइबर अपराध थाना ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है।
प्रयागराज साइबर अपराध थाना के प्रभारी राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) ने गत २७ अप्रैल को लिखे पत्र में २५ अप्रैल की शाम करीब साढ़े पांच बजे ट्विटर पर ‘दि सज्जाद मुगल’ नामक अकाउंट से प्रसारित संदेश के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, जिसके आधार पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। ‘दि सज्जाद मुगल’ नामक ट्विटर यूजर ने लिखा था कि ‘अभी नस्ल खत्म नहीं हुई। अतीक का बेटा अली जिंदा है। इंशाअल्लाह हालात, वक्त, सत्ता बदलेगी। फिर इलाहाबाद भी बोला जाएगा, हिसाब भी पूरा लिया जाएगा।’ तिवारी ने बताया कि निरीक्षक मोहम्मद आलमगीर की शिकायत पर साइबर अपराध थाना में इस ट्विटर यूजर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा ५०५ (२) और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम, २००५ की धारा ६६ के तहत २९ अप्रैल, २०२३ को प्राथमिकी दर्ज की गई।

शाइस्ता परवीन माफिया घोषित, पुलिस का दावा, शूटर रखती है साथ
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को प्रयागराज पुलिस ने माफिया घोषित कर दिया है। पुलिस ने अपनी एफआईआर में शाइस्ता को माफिया अपराधी लिखा है। पुलिस का दावा है कि शाइस्ता परवीन अपने साथ शूटर रखती है। ५ लाख के इनामी साबिर को शाइस्ता का शूटर बताया गया है। धूमनगंज पुलिस ने २ मई को थाने में एक एफआईआर दर्ज की। आतिन जफर के घर छापेमारी के बाद यह एफआईआर लिखी गई थी। फरारी के दौरान शाइस्ता, असद के दोस्त आतिन के घर जनाजे में शामिल होने के लिए रुकी थी।

अन्य समाचार