मुख्यपृष्ठनए समाचारसमृद्धि एक्सप्रेस-वे पर गिरा पुल ... कोई हताहत नहीं

समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर गिरा पुल … कोई हताहत नहीं

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई-नागपुर समृद्धि महामार्ग पर निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा सोमवार को गिर गया। घटना नासिक क्षेत्र के घोटी इलाके में हुई। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस बाबत पुलिस ने मंगलवार को बताया कि शाम के वक्त अचानक जब यह घटना हुई, उस समय पुल पर ‘गर्डर’ लगाने का काम चल रहा था।
बहरहाल, ५५,००० करोड़ का प्रोजेक्ट लगभग १८१ किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे के सिन्नार-घोटी खंड को अभी तक आम लोगों के लिए खोला नहीं गया है और काम रोक दिया गया है। कारणों की जांच की जा रही है और दुर्घटनास्थल के आसपास की घेराबंदी कर दी गई है।
निर्माण सामग्री पर उठ रहे सवाल
पुल दुर्घटना के कारण निर्माण की गुणवत्ता, प्रक्रियाओं और सामग्रियों के साथ-साथ उचित साइट पर्यवेक्षण पर सवाल उठ रहे हैं।
एक्सप्रेस-वे पहले ही बना किलर हाइवे
समृद्धि महामार्ग पर अब तक लगभग ४ दर्जन से अधिक मौतें और नागपुर-नासिक खंड पर ३०० से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। अब इसे किलर हाई-वे की उपाधि दी जा रही है।

अन्य समाचार