सैयद मुश्ताक अली टी-२० ट्रॉफी में बड़ौदा के प्लेयर्स के कारनामे
भारत के घरेलू टी-२० टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप बी के मुकाबले में बड़ौदा का सामना सिक्किम से था। किसी ने ये नहीं सोचा था कि कुणाल पंड्या की टीम ८५ मिनट में इतिहास रच देगी। बड़ौदा की टीम ने २० ओवर में ३४९ रन बनाए। शाश्वत रावत ने २६८ से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से १६ गेंदों में ४३ रन बनाए, उन्होंने ४ छक्के लगाए। अभिमन्यु सिंह ने ५ छक्कों के साथ १७ गेंदों में ५३ रन बनाए। इस ऐतिहासिक मैच में भानु पानिया का रोल सबसे अहम रहा। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा छक्के उन्होंने ही लगाए। उन्होंने १५ छक्कों के साथ सिर्फ ५१ गेंदों में नाबाद १३४ रन ठोंके। शिवालिक शर्मा और विष्णु सोल ने ६-६ छक्के लगाए और तेज-तर्रार अर्धशतकीय पारी खेली। बड़ौदा ने टी-२० क्रिकेट में एक नहीं, बल्कि दो वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़े। बड़ी बात ये है कि ये दोनों वर्ल्ड रिकॉर्ड ४२ दिन पहले ही बने थे। इनमें पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड सबसे ज्यादा रन का रहा और दूसरा टी-२० की एक पारी में सबसे ज्यादा सिक्स का। ये दोनों वर्ल्ड रिकॉर्ड पहले जिंबाब्वे के नाम पर थे, जो उसने २३ अक्टूबर २०२४ को खेले गए मुकाबले में गाम्बिया के खिलाफ बनाए थे। जिंबाब्वे ने २७ छक्के जड़ते हुए अपनी इनिंग में ३४४ रन बनाए थे, लेकिन अब बड़ौदा ने ८५ मिनट की अपनी इनिंग में ३७ छक्के के साथ ३४९ रन बनाकर जिंबाब्वे को पीछे कर दिया।