अब इसे ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत की किस्मत कहें या कुछ और… तीसरी शादी की फिराक में अनगिनत सूटकेस के साथ पाकिस्तान पहुंची राखी की उम्मीदों पर उस वक्त घड़ों पानी फिर गया जब उन्हें प्रपोज करनेवाले उनके तथाकथित दोस्त डोडी खान ने पलटी मारते हुए उनके साथ विवाह करने से साफ इनकार कर दिया। डोडी खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो यह कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने भले ही राखी को शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन वो उनसे शादी नहीं करने जा रहे हैं। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को शायद ये मंजूर नहीं। लोगों ने उन्हें इतने मैसेज और वीडियोज भेजे, जिसमें इतना क्रिटिसिज्म था कि उसे बर्दाश्त कर पाना उनके लिए मुश्किल है। खैर, उन्होंने कहा कि राखी आप भले ही डोडी खान की दुल्हन नहीं बन पार्इं, लेकिन पाकिस्तान की दुल्हन जरूर बनेंगी ये मेरा आपसे वादा है। मैं करवाऊंगा पाकिस्तान में आपकी शादी। अपने ही किसी भाई से करवाऊंगा। आपके साथ खड़ा रहूंगा और मुंहतोड़ जवाब दूंगा। शादी से पहले ही अपनी बातों से मुकरने वाले डोडी को आड़े हाथों लेते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘तू तो नामर्द निकला।’ एक ने लिखा, ‘पलटू पलटी मार गए, किसी के जज्बात के साथ खेल गए आप… बहुत बुरी बात।’