मुख्यपृष्ठनए समाचारसीएचसी पर दलालों का कब्जा... आशा कार्यकर्ता समेत चार दलालों को पुलिस...

सीएचसी पर दलालों का कब्जा… आशा कार्यकर्ता समेत चार दलालों को पुलिस ने पकड़ा

मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर
कुशीनगर जिले के हाटा स्थित सीएचसी की ओपीडी से चार महिला दलालों को पकड़ कर पुलिस थाने ले गई। पुलिस की कार्रवाई से अस्पताल में मौजूद दलाल या मेडिकल स्टोर संचालकों से जुड़े युवक भाग खड़े हुए। इनमें एक आशा कार्यकर्ता है। बाकी तीन महिलाएं भी खुद को आशा कार्यकर्ता बताकर मरीजों को भटकाकर निजी अस्पतालों में पहुंचाती थीं। सीएचसी अधीक्षक की शिकायत पर पुलिस सीएचसी पहुंची थी।
मिली जानकारी के अनुसार, सीएचसी में कई महिलाएं खुद को आशा कार्यकर्ता बताकर ओपीडी में घूमती रहती हैं। मरीजों को अपनी बातों में फंसाने के बाद जल्दी जांच कराने या बेहतर इलाज का झांसा देकर निजी अस्पतालों में पहुंचा देती हैं। कुछ दिन पूर्व डीएम उमेश मिश्रा सीएचसी पहुंचे तो दलालों की सक्रियता देख नाराजगी जाहिर की थी। सीएमओ और सीएचसी अधीक्षक को फटकार भी लगाई थी। उसके बाद सीएचसी अधीक्षक ने दलालों की निगरानी बढ़ा दी थी। सीएचसी अधीक्षक कई दिनों से अस्पताल में सक्रिय महिला दलालों की सीसीटीवी फुटेज की मदद से पहचान कर रहे थे। शनिवार को पुलिस को सूचना देने के बाद उन्होंने मुख्य गेट बंद करा दिया। कुछ देर बाद पुलिसकर्मी पहुंचे, जिसमें महिला सिपाही भी शामिल रही। पुलिस ने चारों महिला दलालों को दबोच लिया। इससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मेडिकल स्टोर से दवा बिकवाने वाले दलाल भाग खड़े हुए। चारों महिलाओं से पुलिस की पूछताछ में पता चला कि उनमें एक आशा कार्यकर्ता है, जबकि तीन महिलाएं खुद को आशा कार्यकर्ता बताकर मरीजों को निजी अस्पताल में पहुंचाने का कार्य करती थीं। कोतवाल राज प्रकाश सिंह ने बताया कि सीएचसी अधीक्षक की मौखिक शिकायत पर महिलाओं को थाने लाया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार