मुख्यपृष्ठनए समाचारभाई ने अपने ही परिवार को सफारी से कुचला ...अंबरनाथ की घटना,...

भाई ने अपने ही परिवार को सफारी से कुचला …अंबरनाथ की घटना, ५ लोग घायल

सामना संवाददाता / अंबरनाथ
अंबरनाथ से कल रोड रेज का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। आपसी पारिवारिक रंजिश में एक शख्स ने अपने ही परिवार के सदस्यों को कार से कुचलने की कोशिश की।
दो भाइयों के बीच पारिवारिक विवाद उस समय हिंसक हो गया, जब एक भाई ने अपनी टाटा सफारी कार से अपने भाई की टोयोटा फॉर्च्यूनर को कई बार टक्कर मारी। इस जानलेवा हमले में पांच लोग घायल हो गए, जिसमें दो मोटरसाइकिल सवार भी शामिल हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सफारी चला रहे शख्स ने अपनी कार को फॉर्च्यूनर के पीछे खड़ा कर दिया, इसके बाद उसने फॉर्च्यूनर के बाहर खड़े तीन लोगों को अचानक से रौंद दिया। इसमें से दो लोग तो बच गए, लेकिन फॉर्च्यूनर का ड्राइवर सफारी के सामने आ गया, जिसे आरोपी घसीटते हुए दूर तक ले गया। गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद टाटा सफारी चला रहा आरोपी आगे से कार को मोड़कर लाया और तेज गति से फॉर्च्यूनर में जोरदार टक्कर मारी। इसमें फॉर्च्यूनर के पीछे खड़े लोग जहां कार के नीचे आ गए, वहीं फॉर्च्यूनर के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

अन्य समाचार

भीड़