मुख्यपृष्ठनए समाचारजमीन विवाद में जीजा ने साले को मारी गोली! ...फिर खुद के...

जमीन विवाद में जीजा ने साले को मारी गोली! …फिर खुद के गन से उड़ाया अपना भेजा

उमेश गुप्ता / वाराणसी
वाराणसी का लोहता क्षेत्र मंगलवार को सुबह-सुबह ही जमीनी विवाद में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा, जिसमें जीजा व साले की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, लोहता क्षेत्र के बखरिया गांव निवासी राजेश सिंह के पुत्र गोपाल सिंह के जीजा दिनेश सिंह ने ससुराल बखरिया पहुंचकर ससुर से विवाद के बाद प्राइमरी स्कूल के पास जमीन विवाद व लाखों रुपए के लेन-देन को लेकर अपने सगे साले को गन से चार राउंड गोली मारकर हत्या कर दी, वहीं कुछ ही दूर स्थित बनकट गांव रेलवे लाइन के पास दिनेश ने अपनी स्प्लेंडर बाइक खड़ी कर अपने ही गन से अपने भेजे को उड़ा दिया, जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। गोलियों की तड़तड़ाहट से बखरिया व बनकट गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले गोपाल सिंह को बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर भेजा और घटनास्थल की जांच पड़ताल कर ही रही थी कि तभी सूचना प्राप्त हुई कि गोपाल सिंह को गोली मारकर हत्या करने वाला जीजा दिनेश सिंह बनकट गांव के रेलवे लाइन के पास बाइक खड़ा करके उसी गन से अपने भेजे को उड़ा दिया है जिसकी तत्काल घटनास्थल पर मौत हो गई। सुबह-सुबह हुए दो गांवों में गोली कांड से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार सहित फोरेंसिक जांच दल व पुलिस के आलाधिकारी जांच-पड़ताल करने में जुट गए हैं। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि दिनेश उर्फ पिंटू ४२ वर्ष पुत्र बालकृष्ण मिर्जापुर जिले के प्रेमापुर गांव के रहनेवाले हैं, घटना के ठोस कारणों की जांच की जा रही है। वैसे क्षेत्र में घटना को लेकर जमीन संबंधी विवाद की चर्चा रही। पुलिस ने जीजा साले के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अन्य समाचार

विराट आउट

आपके तारे