मुख्यपृष्ठग्लैमरभाई ने निकाली जान

भाई ने निकाली जान

‘पठान’ की रिकॉर्डतोड़ सफलता के बाद लोगों की निगाहें सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ पर लगी हुई थी। इस फिल्म से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं कि ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को ओपनिंग डे पर धमाकेदार शुरुआत मिलेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब सोशल मीडिया पर ‘इस फिल्म को लेकर सलमान खान को काफी ट्रोल किया जा रहा है। साथ ही लोग फिल्म को लेकर फनी मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ १५.८१ करोड़ की कमाई की है। ऐसे में मेगा सुपरस्टार सलमान खान के स्टारडम के हिसाब बीते १२ साल में ईद पर सलमान की किसी फिल्म की ये सबसे खराब ओपनिंग है। ऐसे में इस वजह से सलमान खान को अब ट्विटर पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। फिल्म देख चुके एक यूजर ने लिखा, ‘भाई ने तो जान ही निकाल दी।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने मीम्स शेयर किया है, जिसमें सलमान खान और शाहरुख खान की फनी एडिट तस्वीर नजर आ रही है, जोकि पॉपुलर मीम्स ‘बेटा तुमसे न पाएगा’ की है।

अन्य समाचार