उमेश गुप्ता / वाराणसी
वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। हमलावरों ने महिला की हत्या कर उसके शव को अहरक नहर की पुलिया के नीचे फेंक दिया। महिला के सिर और चेहरे को पत्थर से कूचकर पहचान मिटाने की कोशिश की गई थी।
सुबह खेत पर काम करने गए एक युवक ने पुलिया के पास खून और शव देखा। उसने तुरंत गांववालों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने का काम किया। महिला पुलिसकर्मियों ने शव की तलाशी ली, लेकिन महिला की पहचान से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं मिले। डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि महिला की उम्र लगभग 60 वर्ष है। उसके सिर, आंख और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान हैं। महिला की हत्या कहीं और करने के बाद उसका शव नहर के पास लाकर फेंका गया। पुलिस के मुताबिक, शव के पास कार के निशान भी मिले हैं। इससे आशंका है कि महिला को हत्या के बाद घसीटा गया। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने भी घटनास्थल की जांच कर सबूत जुटाए।
महिला के शव को मोर्चरी भेज दिया गया है। पुलिस ने आसपास के गांवों और सोशल मीडिया ग्रुप्स में महिला की तस्वीर भेजी है, ताकि उसकी पहचान हो सके। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार, एडीसीपी ममता रानी, एडीसीपी आकाश पटेल, एसीपी प्रतीक कुमार और बड़ागांव थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीसीपी प्रमोद कुमार ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर हर पहलू से जांच की जा रही है। महिला की पहचान होते ही मामले का खुलासा करने की दिशा में तेजी आएगी।