मुख्यपृष्ठअपराधघर में सो रहे पुजारी की निर्मम हत्या

घर में सो रहे पुजारी की निर्मम हत्या

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ
बांदा जिले में देहात कोतवाली क्षेत्र के घर में सो रहे पुजारी की धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई। परिजन दूसरे घर में सो रहे थे। सुबह जब वह वहां पहुंचे, तो घटना की जानकारी हुई। सूचना पर एसपी व कोतवाल ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने जल्द ही वारदात का खुलासा करने का दावा किया है। देहात कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत महोखर निवासी रामजानकी मंदिर के पुजारी शत्रुघ्न (६०) की बुधवार रात घर में सोते समय अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। गुरुवार सुबह परिजन उठे, तो पुजारी का खून से लथपथ शव देखकर घटना की जानकारी हुई। सूचना पर एसपी अभिनंदन, कोतवाल मिथिलेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य एकत्रित किए। पंचनामा के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसपी ने परिजनों से पूछताछ की। वहीं, परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया और कारण पता होने से इनकार किया है। मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पुराने घर के पास ही नया घर बना है। पिता नए घर में ही सो रहे थे। वह लोग अपने पुराने घर में सो रहे थे। गांव में चर्चा है कि किसी जमीन को लेकर पिता-पुत्र के बीच कई बार विवाद हुआ है। इसी के आधार पर पुलिस पुत्र विपिन से पूछताछ कर रही है। कोतवाल ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

अन्य समाचार