मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक गाय से क्रूरता का मामला सामने आया है। एक शख्स ने खेत में घुसने पर बेजुबान को बेरहमी से पीटा। उसके मुंह और प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाल दी। पूरा मामला पनागर थाना क्षेत्र के मटामर गांव का है, जहां का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, ४५ वर्षीय मंशाराम के खेत में एक गाय घुस गई, जिससे वह काफी आक्रोशित हो गया। दरिंदा इसके बाद रॉड लेकर पीछे भागा और गाय के पैर पर वार कर दिया। हमले से घायल होकर गाय जमीन पर गिर गई, लेकिन हैवान के सिर पर जैसे खून सवार था। उसने बेजुबान को लोहे की रॉड से मारना नहीं छोड़ा और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। हद तो तब पार हो गई, जब उसने गाय के मुंह और प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी। जिस वक्त गाय को बुरी तरह से हैवान पीट रहा था, एक शख्स ने अपनी घर की छत से इसका वीडियो बना लिया। इसमें बोल रहा है, ‘३ दिन से खेत में घुसकर फसल खराब कर रही है।’ वीडियो वायरल होते ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया। गाय मालिक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया।