मुख्यपृष्ठविश्वबांग्लादेश के खूंखार आतंकी घुसपैठ की तैयारी में ...हाई अलर्ट पर बीएसएफ

बांग्लादेश के खूंखार आतंकी घुसपैठ की तैयारी में …हाई अलर्ट पर बीएसएफ

बॉर्डर पर बढ़ा घुसपैठ का खतरा  

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद छह जेलों को तोड़कर वैâदी फरार हो गए हैं। बांग्लादेश के ढाका के पास गाजीपुर की काशिमपुर सेंट्रल जेल से २०० वैâदी फरार हो गए थे। पिछले २ साल में जमात-ए-इस्लामी के जितने भी वैâदी वहां थे, वे सभी जेल तोड़कर भाग चुके हैं। बुधवार को कुश्तिया में जेल अधिकारियों पर हमला कर ३० वैâदी फरार हो गए। शहरपुर की जिला जेल से सोमवार को ५०० वैâदी फरार हो गए थे। इन वैâदियों में कई जेएमबी के खूंखार आतंकी भी हैं। इन अपराधियों के घुसपैठ करने व अपराध की घटनाओं को अंजाम देने की आशंकाओं को देखते हुए भारतीय सुरक्षा एजेंसियां भी हाई अलर्ट पर हैं। बांग्लादेश से सटी भारतीय सीमाओं पर सतर्कता बरती जा रही है।
झारखंड में पश्चिम बांगाल से सटे पाकुड़, दुमका, गो़ड्डा, जामताड़ा, राजमहल और साहिबगंज जिले की पुलिस को विशेष तौर पर अलर्ट किया गया है। पाकुड़ स्थित सिंघारसी एयरबेस और रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।

बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं घुसपैठिए
देश की सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर कहा है कि बांग्लादेश से प्रतिबंधित इस्लामी आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) और अंसारूल्लाह बांग्ला टीम के आतंकवादी व अन्य अपराधी वहां की जेलों से भाग गए हैं। ये आतंकी बंगाल, झारखंड व बिहार के रास्ते देश में घुसपैठ करने की फिराक में हैं। अलर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेश के रास्ते आतंकी संगठन के सदस्य भारत में घुसपैठ कर बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। एजेंसियों के इनपुट के बाद झारखंड पुलिस भी हाई अलर्ट पर है।

अन्य समाचार