मुख्यपृष्ठनए समाचारबांग्लादेशियों की मिन्नतों पर बीएसएफ का जवाब ... हम चाहकर भी आपको...

बांग्लादेशियों की मिन्नतों पर बीएसएफ का जवाब … हम चाहकर भी आपको सीमा पार करने नहीं देंगे!

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
बांग्लादेश में खराब हो रहे हालात के बीच बांग्लादेशी हिंदू वहां नहीं रहना चाहते हैं। वे भारत में आने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। वहां के ज्यादातर हिंदू बंगाल के कूचबिहार सहित सीमा से सटे अन्य जगहों पर जमा हो रहे हैं और भारत में खुद को प्रवेश देने की मिन्नतें कर रहे हैं, लेकिन बीएसएफ जवान उन्हें भारत में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं। बीएसएफ के जवान साफ शब्दों में जवाब दे रहे हैं कि हम चाहकर भी आपको सीमा पार नहीं करने देंगे, लेकिन बांग्लादेश में प्रताड़ित हो रहे सहमे हिंदू वापस नहीं जाना चाह रहे हैं। वे सीमा के पास खड़े होकर भारत में आने का इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें नदी के रास्ते बांग्लादेशी भारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच उन्हें समझाते हुए बीएसएफ अधिकारी भी नजर आ रहे हैं। बीएसएफ अधिकारी उन्हें समझाते और वापस लौटने की अपील करते दिखाई दिए। बीएसएफ अधिकारी कहते दिखे, `हम जानते हैं कि आप किन समस्याओं का सामना कर रहे हैं। हम चाहकर भी आपको सीमा पार नहीं करने देंगे।’ बीएसएफ जवान बॉर्डर पर बांग्लादेशी नागरिकों को समझा रहे हैं कि हम जानते हैं कि आप लोगों को किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हर कोई उस समस्या को समझता है। आप लोग यहां आए हैं। हम चाहकर भी आप लोगों को प्रवेश नहीं दे सकते हैं। जवानों ने कहा कि इस तरह से समस्या का समाधान आसानी से नहीं हो सकता। हम अपनी मर्जी से आपको अंदर नहीं ले सकते। हमारे वरिष्ठ अधिकारियों ने आपके अधिकारियों से बात की है और उनकी ओर से यानी आपके अधिकारियों की ओर से संदेश आया है कि वे इस समस्या को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।

बंगाल से त्रिपुरा, मेघालय से उत्तराखंड
हर सीमा पर भारत में घुसने की कोशिश
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद जहां बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के लिए जीना हराम हो गया है, वहीं प्रताड़ित हो रहे बांग्लादेशी हिंदू भारत आने के लिए बेचैन हैं। भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर ही नहीं, त्रिपुरा, मेघालय, उत्तराखंड आदि सीमाओं पर बांग्लादेशी हिंदुओं का इतना जमावड़ा हो गया है कि वे हर हाल में भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं। बीएसएफ जवानों के लिए उन्हें रोकना एक चुनौती बन गया है।

अन्य समाचार