मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ
लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने जौनपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से जेल में बंद माफिया धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को प्रत्याशी बनाने की चर्चा है। चूंकि धनंजय सिंह सजा प्राप्त होने के बाद जेल में हैं और वह कोई चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। धनंजय की पत्नी श्रीकला ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पहले ही लिख दिया था कि “राजनैतिक उठा-पटक होने दो, हमारा लक्ष्य बस एक लोकसभा 73 जौनपुर”। श्री कला सिंह की पोस्ट के बाद राजनीति गरमा गई थी। पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने अपने वीडियी में कहा था कि हमें बाबा साहेब पर पूरा भरोसा है कि हम सभी को न्याय मिलेगा। जेल में बंद पूर्व सांसद धनंजय सिंह की 24 अप्रैल को हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है। अपरहण व रंगदारी मांगने के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को सात साल की सजा सुनाई है। पीपुल्स रिप्रेजेंटेशन एक्ट के तहत 2 साल से ज्यादा की सजा पाने वाला व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकता है। जौनपुर की अदालत में 6 मार्च को धनंजय सिंह को 7 साल की सजा सुनाई थी। बसपा के उच्य सूत्र अभी तक श्रीकला के टिकट को कन्फर्म नहीं कर रहे हैं। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह को और समाजवादी पार्टी ने बाबूसिंह कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है।