– ट्रेन दुर्घटनाओं को लेकर भी सरकार पर निशाना
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
केंद्रीय बजट पेश होने से पहले कांग्रेस ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि यह बेरोजगारी, बढ़ती असमानताओं और कम होती एफडीआई जैसी समस्याओं को दूर करने की बजाय कुछ पूंजीपतियों को अमीर बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सरकार को आम लोगों, किसानों, युवाओं, महिलाओं और मध्यम वर्ग से कोई लेना-देना नहीं है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के पिछले बजटों की तरह आगामी बजट भी विभिन्न क्षेत्रों में एकाधिकार स्थापित करने के लिए तैयार किया जा रहा है।
सुप्रिया श्रीनेत ने हाल की कुछ ट्रेन दुर्घटनाओं को लेकर भी सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि रेलवे को सुरक्षित बनाने के लिए क्या किया जा रहा है और क्या वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अधिक धन आवंटित करेंगी, जिसका उपयोग लोगों की सुरक्षा के लिए किया जाएगा। श्रीनेत ने एआईसीसी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा कि २३ जुलाई २०२४ को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना सातवां बजट पेश करेंगी। इस बजट को तैयार करने से पहले उन्होंने कुछ उद्योगपतियों, बैंकरों और किसान संगठनों से मुलाकात की और उनसे मुद्दों पर चर्चा की, क्या वह ऐसे परिवारों से मिली हैं जो तीन वक्त का खाना भी नहीं खा पाते? क्या वह उन महिलाओं से मिली हैं जो महंगाई से जूझ रही हैं?
यह बजट कुछ पूंजीपतियों को अमीर बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) कम हो रहा है और भारत शीर्ष १० व्यापारिक साझेदारों में से नौ के साथ घाटे में कारोबार कर रहा है। सीमेंट, दूरसंचार, विमानन और टायर जैसे क्षेत्रों में एकाधिकार बढ़ रहा है और इस बजट में और अधिक एकाधिकार बनेंगे।
-सुप्रिया श्रीनेत, कांग्रेस प्रवक्ता