– सपा-कांग्रेस समेत संपूर्ण विपक्ष ने लगाया योगी सरकार पर आरोप
सामना संवाददाता / लखनऊ
राज्य में जब से योगी आदित्यनाथ सरकार आई है तब से कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त होती जा रही है। कानून व्यवस्था की लाचार स्थिति की वजह से आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसे में योगी सरकार आरोपियों का एनकाउंटर कर खुद को बचाने में जुट गई। ऐसे में इसे `बुलडोजर’ बाबा का एनकाउंटर राज कहना गलत नहीं होगा। आरोपियों के हो रहे लगातार एनकाउंटर के मामले में लोगों ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। बहराइच केस में रामगोपाल मिश्रा की हत्या में शामिल आरोपियों के साथ भी यूपी पुलिस ने वही काम किया है। बहराइच में दुर्गा पूजा जुलूस के दौरान हुई हिंसा के दो आरोपियों को मुठभेड़ में गोली मार दी गई। यूपी सरकार के इस काम की जमकर निंदा हो रही है। सपा, कांग्रेस समेत विपक्ष योगी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अपनी नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर के सहारे योगी सरकार हत्याएं करवा सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर कर रही है।
कांग्रेस का कटाक्ष
कुर्सी बचाने में लगे हैं सीएम
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था का बुरा हाल है, कानून व्यवस्था बुरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। भाजपा में उत्तर प्रदेश में इतना भीतर घात है, योगी आदित्यनाथ की कुर्सी खतरे में है कि वे केवल उसी को बचाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में एडीजी कानून-व्यवस्था को दंगा होने के ४८ घंटे बाद बंदूक लेकर सड़क पर चलना पड़े, वहां की कानून-व्यवस्था क्या होगी आप समझ सकते हैं। उत्तर प्रदेश में हम बार-बार शांति बहाल करने की अपील कर रहे हैं। बहराइच के हालात सामान्य होने चाहिए लेकिन वे बद से बदतर होते जा रहे हैं।
बहराइच के बाद देवरिया में दंगा
दो हिंदू युवकों पर चाकू से हमला
बहराइच के बाद अब देवरिया में भी चरमपंथियों ने आतंक मचाया है। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान डांस कर रहे दो युवकों पर मुस्लिम लड़कों ने हमला कर दिया। मुसलमानों ने दोनों युवकों पर चाकू से हमला किया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से भड़के लोगों ने विसर्जन रोककर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। रात भर बवाल हुआ। प्रशासन ने समझा -बुझाकर प्रतिमा विसर्जन करवाया। मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।