गुरुग्राम में घोड़ी पर निकली दलित दूल्हे की बारात
हरियाणा के गुरुग्राम के बादशाहपुर टैठड़ गांव में शुक्रवार को घोड़ी पर निकली एक दलित दूल्हे की बारात पर दबंगों ने पथराव कर दिया, जिसमें १० बाराती घायल हो गए। आरोप है कि दलित दूल्हे को घोड़ी पर चढ़ा देखकर लोगों ने पथराव शुरू किया था। पुलिस ने मामले में महिलाओं समेत १८ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
दरअसल, सोहना खंड के गांव बादशाहपुर टेंथड गांव में दबंगों ने एक अनुसूचित वर्ग की बेटी की बारात के लोगों को दौड़ाकर पीटा। उन पर पत्थर व डंडों से हमला किया। हमले के दौरान दूल्हे की गाड़ी का शीशा टूट गया। इसके अलावा करीब एक दर्जन गाड़ियों के भी शीशे टूट गए। हमले में घायल लोगों को सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो की हालत गंभीrर होने के कारण उनको गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि निबोट चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव बादशाहपुर टेंथड निवासी बलबीर की बेटी हेमलता की बारात तावडू के गांव सुंध से आई थी। चढ़त के दौरान दुल्हन के घर से करीब ५० मीटर पहले ही राजपूत समाज के लोगों ने हंगामा कर दिया।