- अखिलेश ने शेयर किया वीडियो
- पूछा, इन पर कब चलेगा बुलडोजर?
सामना संवाददाता / लखनऊ
यूपी से माफिया के सफाए का दावा करनेवाले भाजपाइयों की दादागीरी काफी बढ़ है। एक भाजपा सांसद का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे पुलिस चौकी के दारोगा को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। अब सपा ने इस कांड का वीडियो शेयर कर पूछा है कि इन पर कब चलेगा बुलडोजर?
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार यूपी की योगी सरकार को घेर रहे हैं। हाल ही में यूपी की कानून-व्यवस्था को लेकर उन्होंने हमला बोला था। अब अखिलेश की पार्टी ने कथित तौर पर एक भाजपा सांसद का वीडियो शेयर करते हुए योगी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि अब कार्रवाई करें मुख्यमंत्री। दरअसल, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पार्टी की ओर से जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक शख्स और उसके लोग कार से उतर कर चौकी इंचार्ज को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। सपा ने पोस्ट में दावा किया है कि इस वीडियो में कन्नौज के भाजपा सांसद सुब्रत पाठक स्पष्ट रूप से अपने गुंडों के साथ चौकी इंचार्ज को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त
सपा की ओर से जारी पोस्ट में लिखा गया है कि खाकी वर्दी पर हाथ उठाने वाले गुंडई प्रवृत्ति के इस भाजपा सांसद और उनके गुंडों पर कब चलेगा बुलडोजर? सीतापुर में सपा के एक कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त है, ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार ने अपराधियों को खुली छूट दे रखी है, जो चाहे और जहां चाहे मार दें। उन्होंने कहा पुलिस हिरासत में हत्याएं हो रही हैं। कोर्ट, कचहरी और थाने में पुलिस की नाक के नीचे हत्याएं हो रही हैं।