श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया अब अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ २ मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बुमराह को बांग्लादेश के खिलाफ २ मैचों की टेस्ट सीरीज से आराम दिया जा सकता है। हालांकि, वे न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले ३ मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वह ब्लू टीम के साथ उपस्थित रहेंगे। यह भी सवाल उठ रहा है कि अगर बुमराह नहीं खेलेंगे तो उनकी जगह कौन खेलेगा? तो मौजूदा समय में जो ३ नाम सबसे आगे चल रहे हैं। उसमें अर्शदीप सिंह, यश दयाल और खलील अहमद का नाम शामिल है। हाल ही में संपन्न हुए टी२० वर्ल्ड कप २०२४ में अर्शदीप सिंह ने जबर्दस्त गेंदबाजी की थी। उनके दोनों तरफ गेंद घुमाने की कला को देखकर कई दिग्गजों ने अपनी राय रखी थी कि अर्शदीप सिंह को रेड बॉल क्रिकेट में भी शिरकत करनी चाहिए। उम्मीद है बुमराह की गैरमौजूदगी में अर्शदीप सिंह को टीम में मौका मिल सकता है।