जसप्रीत बुमराह के आईपीएल के शुरुआती दौर के मैचों में नहीं खेलने की संभावना है। मुंबई इंडियंस का यह स्टार तेज गेंदबाज अब भी पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबर रहा है। बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में सिडनी में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोटिल हो गए थे और वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में छह विकेट से जीत हासिल की थी। बुमराह ने बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली गई इस शृंखला में शानदार प्रदर्शन करते हुए ३२ विकेट लिए थे, लेकिन इसके बाद वह कोई मैच नहीं खेल पाए। चोटिल होने के कारण वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी भाग नहीं ले पाए थे।