मुख्यपृष्ठखेलचड्ढा को बुमराह की यार्कर

चड्ढा को बुमराह की यार्कर

चोट के कारण क्रिकेट से दूर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चड्ढा बोले तो एक्टर आमिर खान को यार्कर गेंद डाल दी। आमिर को आखिरी बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था, जो बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। असल में मामला एक एड का है। आमिर और जसप्रीत का यह एड फेंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम्स ११ पर टेलीकास्ट हुआ है। दोनों की केमिस्ट्री पर लोग काफी बात कर रहे हैं। दरअसल, एड में बुमराह, आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, आमिर भी इस पर मजाक ही कर रहे हैं। १५ सेकंड के इस एड में आमिर खान, क्रिकेटर से कहते हैं, ‘बूम बूम, बॉल ध्यान से डालियो। बड़े-बड़े हिट मारता हूं।’ इस पर बुमराह कहते हैं कि इतने हिट्स मारते हो सर, तो लाल सिंह का क्या हुआ? फैंस की नजर जब इस एड पर पड़ी तो उन्होंने बिना वक्त लगाए आमिर के एक्सप्रेशन्स पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया। कई लोगों ने आमिर की तारीफ भी की, जिस तरह से एक्टर ने अपनी फिल्म के फ्लॉप का मजाक उड़ने के बावजूद उसे खेल भावना से लिया। एक फैन ने बुमराह पर ताना मारते हुए लिखा, ‘मजेदार तथ्य जसप्रीत बुमराह और आमिर खान ने इंडिया के लिए पिछले सात महीनों में एक बराबर मैच खेले हैं।’ एक और फैन ने लिखा, ‘आमिर सर, वो फील्ड पर नहीं दिखेगा।’

अन्य समाचार