सामना संवाददाता / कल्याण
कल्याण (पूर्व) के मेट्रो मॉल स्थित रिलायंस डिजिटल शॉप से एक लाख से अधिक की कीमत का मोबाइल चोरी करनेवाले बंटी और बबली को कोलसेवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। यह चोरी इतनी चतुराई से की गई थी कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ नहीं पाए और दोनों आरोपी फरार हो गए, लेकिन शॉप में लगे सीसीटीवी में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई। मिली जनाकरी के अनुसार, कल्याण (पूर्व) स्थित मेट्रो मॉल में स्थित रिलायंस डिजिटल शॉप में २२ जुलाई शाम साढ़े छह बजे के करीब बंटी और बबली शॉप में आए और मोबाइल देखने के बहाने टेबल पर रखे १ लाख १० हजार कीमत का मोबाइल चुराकर फरार हो गए। शॉप में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने मुंबई निवासी सागर साहू और कल्याण (प.) के जोशीबाग की रहनेवाली प्रियंका मेनन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का मानना है कि ये दोनों आरोपी ‘बंटी और बबली’ की तरह काम करते थे और मौका पाकर चोरी को अंजाम देते थे। इसके पहले भी इन्होंने कल्याण (प.) की एक दुकान से मोबाइल चोरी की थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आगे की जांच जारी है।