रमेश ठाकुर/नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी की जारी दूसरी लिस्ट से दिल्ली की सियासी में बवाल कटा हुआ है। पहली 11 उम्मीदवारों की लिस्ट की तरह दूसरी 20 उम्मीदवारों की लिस्ट में अप्रत्याशित बदलाव किए गए हैं। दूसरी सूची में पार्टी के शीर्ष नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया की सीट में बदलाव किया गया है। वह अब अपनी परंपरागत सीट पटपड़गंज से नहीं, बल्कि जंगपुरा विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। उनके इस निर्णय से कांग्रेस-भाजपा खूब चुटकी ले रही हैं। दोनों दल सिसौदिया पर तंज कस रहे हैं कि उन्होंने अपनी सम्भावित हार को देखते हुए पराजय का बोझा नए उम्मीदवार अवध ओझा पर डालकर चुपके से निकल गए। इस पर ‘आप’ प्रवक्ता संजीव कौशिक ने कहा, विभिन्न दलों के नेता भी अपनी सीटें बदलते रहे हैं। उन्होंने कहा हमारी पार्टी में मनीष सिसौदिया का कद बड़ा है। पार्टी को राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त है इसलिए वह एक क्षेत्र तक सीमित नहीं रह सकते, उन्हें पूरी दिल्ली और देश की चिंता है।