पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया बैन किया। ये बैन सभी के लिए नहीं था। केवल १६ साल तक के बच्चों के लिए था। अब पश्चिमी देश ब्रिटेन एक अलग तरह के प्रतिबंध की तरफ बढ़ा है। ब्रिटेन की सरकार टीवी चैनलों पर दिन में दिखाए जाने वाले कुछ चीजों के विज्ञापन पर प्रतिबंध लगा रही है। सरकार ग्रैनुला, मफिन्स, म्यूसली और बर्गर जैसे खाने-पीने की चीजों को जंक फूड मानते हुए इनके विज्ञापनों को दिन में टीवी पर न दिखाने की तरफ बढ़ चुकी है। सरकार ऐसा बच्चों में बढ़ रहे मोटापे को कम करने के वास्ते कर रही है। नई व्यवस्था लागू होते ही खाने-पीने की इन चीजों से जुड़े विज्ञापन केवल रात ९ बजे के बाद ही दिखलाए जा सकेंगे। फैसला अभी फौरी तौर पर लागू नहीं होगा। अगले साल अक्टूबर के महीने से इसे अमल में लाया जाएगा। सरकार का अनुमान है कि नए प्रतिबंधों से सालाना तौर पर करीब २० हजार बच्चों को मोटापे की समस्या से बचाया जा सकता है।