मुख्यपृष्ठनए समाचारबस परिचालक के ऊपर फेंका सांप

बस परिचालक के ऊपर फेंका सांप

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में ‘नशे की हालत में’ बस के शीशे को क्षतिग्रस्त करने के बाद बस परिचालक के ऊपर कथित तौर पर सांप फेंकने वाली महिला को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि महिला ने गुरुवार की शाम विद्यानगर में तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीजीएसआरटीसी) की बस पर शराब की बोतल फेंकी थी। उन्होंने बताया कि जब बस की महिला परिचालक ने उससे इस हरकत के बारे में पूछा तो उसने अपने बैग से सांप निकाला और उस पर फेंक दिया। हालांकि, परिचालक इससे बचने में सफल रही। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।

अन्य समाचार