फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में कदम रखनेवाली आलिया भट्ट अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से आज मेकर्स की पहली पसंद हैं। १० वर्षों से ज्यादा समय इंडस्ट्री में बिताने के बावजूद आलिया सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि बिजनेस वूमेन भी हैं। आलिया ने एक्टिंग के साथ अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी खोल लिया है। इसके अलावा भी आलिया का एक क्लोथिंग ब्रांड भी है। अपनी फिल्मों के लिए अच्छा-खासा चार्ज करनेवाली आलिया ने उम्र के ३१वें पायदान पर पहुंचने के साथ ही काफी-कुछ कमा लिया है, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। उन्होंने एक्टिंग के साथ कई चीजों में इनवेस्ट किया है जो उनके फ्यूचर के लिए फायदेमंद है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया की नेटवर्थ २९९ करोड़ रुपए है।