अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पिछले कुछ वक्त से काफी बुरे दौर से गुजरी हैं। खासकर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद। अब रिया की जिंदगी में बीते ४ सालों में काफी बदलाव आए हैं। रिया ने गत शनिवार को अपना पॉडकास्ट डेब्यू किया जिसमें उन्होंने बताया कि अब वे एक्टिंग के बारे में नहीं सोचतीं। वे प्रेरक (मॉटिवेशनल) भाषण देकर अपना घर चलाती हैं। उनके पॉटकास्ट में सुष्मिता सेन गेस्ट बनकर पहुंची थीं। रिया चक्रवर्ती ने बातचीत के दौरान कहा, ‘अब लोग इस बात को लेकर दुविधा में हैं कि मैं घर चलाने के लिए क्या करती हूं? मैं फिल्मों में अभिनय नहीं कर रही हूं, मैं अन्य चीजें करती हूं, मैं मॉटिवेशनल स्पीकर हूं और इसी से मैं पैसा कमाती हूं।’