`बाहुबली’ सुपरस्टार प्रभास की हालिया रिलीज मूवी `आदिपुरुष’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से धड़ाम हो गई। साथ ही इस मूवी के लिए फिल्म के निर्माता-निर्देशकों को काफी बुरी तरह से ट्रोल भी किया गया। इस मूवी की असफलता के बाद सुपरस्टार प्रभास काफी सतर्क हो गए हैं। हालांकि, उनके स्टारडम में कोई कमी नहीं आई है। अभी भी दर्शकों को सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ का बेसब्री से इंतजार है। इसके बाद भी इस वक्त सुपरस्टार प्रभास अपनी अगली फिल्मों को लेकर काफी सतर्क हैं। यही वजह है कि माना जा रहा है कि सुपरस्टार प्रभास ने फिलहाल ‘आदिपुरुष’ की विफलता से सबक लेते हुए बॉलीवुड मेकर्स को साइड कर दिया है। सुनने में आया है कि फिलहाल प्रभास अपना ध्यान साउथ फिल्म निर्देशकों के साथ ही काम करने को लेकर लगा रहे हैं और थोड़े समय के लिए ही सही लेकिन बॉलीवुड को उनका बाय-बाय है। वैसे प्रभास का यह पैâसला सही भी है।