मुख्यपृष्ठनए समाचारअलविदा पामेला!

अलविदा पामेला!

फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। फिल्ममेकर यश चोपड़ा की पत्नी और आदित्य चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा का ७४ वर्ष की आयु में मुंबई के ‘लीलावती अस्पताल’ में एक लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। पिछले कई दिनों से पामेला चोपड़ा बीमार चल रही थीं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। पामेला चोपड़ा के निधन से चोपड़ा परिवार के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई। १९७० में फिल्म मेकर यश चोपड़ा से विवाह करनेवाली पामेला चोपड़ा फिल्म प्रोड्यूसर, राइटर और प्लेबैक सिंगर थीं। ‘यशराज फिल्म्स’ की मजबूत पिलर रहीं पामेला चोपड़ा ने यश चोपड़ा की फिल्मों को छोड़कर बाहर के किसी भी निर्माता-निर्देशक की फिल्मों के लिए कभी भी गीत नहीं गाया। ‘कभी कभी’, ‘दूसरा आदमी’, ‘त्रिशूल’, ‘नूरी’, ‘काला पत्थर’, ‘सिलसिला’, ‘बाजार’, ‘सवाल’, ‘लोरी’, ‘फासले’, ‘चांदनी’, ‘लम्हे’, ‘डर’, ‘आईना’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ जैसी फिल्मों के लिए उन्होंने गीत गाए।
दिल्ली में मिले थे दिल
दिल्ली में पली-बढ़ी पामेला चोपड़ा ने यश चोपड़ा को पहली बार दिल्ली में ही देखा था। दिल्ली में एक क्रिकेट मैच के दौरान उनकी नजर यश चोपड़ा से टकराई। हालांकि, यश चोपड़ा से वहां उनकी कोई बात नहीं हुई लेकिन जब यश चोपड़ा ने अपनी बहन की सगाई के मौके पर सिमी ग्रेवाल को न्योता दिया तो सिमी के साथ पामेला भी यश चोपड़ा की बहन की सगाई के मौके पर पहुंचीं और उन दोनों के बीच राब्ता मुंबई में हुआ। भले शादी से पहले यश चोपड़ा और पामेला की मुलाकात हो चुकी थी लेकिन दोनों की शादी अरेंज मैरिज थी और उनका विवाह घरवालों की रजामंदी से हुआ था।

अन्य समाचार