मुख्यपृष्ठनए समाचार‘कैफे मैसूर’ मालिक के घर दिन-दहाड़े लूट... पुलिसकर्मियों के गिरोह ने दिया...

‘कैफे मैसूर’ मालिक के घर दिन-दहाड़े लूट… पुलिसकर्मियों के गिरोह ने दिया घटना को अंजाम

राजेश जायसवाल / मुंबई
माटुंगा में स्थित मशहूर ‘कैफे मैसूर’ रेस्तरां व्यवसायी नरेश नागेश नायक के घर में खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर छह लोग घुस गए और २५ लाख रुपए नकद लेकर गायब हो गए। पीड़ित नरेश ने बताया कि जब वे घर में अकेले थे, तभी किसी ने दरवाजे की घंटी बजाई और जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला, छह लोग अंदर घुस आए और अपना आईडी कार्ड दिखाया और खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच से बताया। उन्होंने नरेश को डरा-धमका कर घर अलमारी से २५ लाख रुपए निकाल लिए। इसके बाद उन्होंने नरेश से कहा कि वे उन्हें दो करोड़ रुपए दें तो वे मामला बंद करने को तैयार हैं। जब नरेश ने बताया कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं, तो डकैतों ने इस बारे में किसी को न बताने की धमकी देकर चले गए। इसके बाद नरेश ने सायन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच में एक सेवारत पुलिसकर्मी, एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी, एक मुखबिर सहित कुल चार लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

अन्य समाचार