पैसा वसूल परफॉर्मेंस
मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में `करो या मरो’ की स्थिति में अपनी बेहतरीन पारी खेलने के लिए मैदान में उतरी मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद को धूल चटाते हुए रनों की बारिश कर डाली। पांच बार विजेता रही टीम मुंबई इंडियंस के सबसे महंगे खिलाड़ी वैâमरन ग्रीन ने तो कमाल करते हुए अपना टैलेंट दिखाया। और अपना धमाकेदार शतक बनाकर टीम को जीत दिलाई। धासूं बल्लेबाजी के साथ कैमरन के बल्ले से मानो रन बरस रहे थे। बता दें कि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई को इस मैच में जीत की सख्त जरूरत थी। हैदराबाद ने २०१ रनों का टारगेट देकर मुंबई को परेशानी में डाल दिया, लेकिन ग्रीन ने इस मैच में तूफानी शतक जमाया। ये ग्रीन के टी२० करियर का पहला शतक है। ग्रीन ने इस मैच में जो शतक जमाया यह उनका आईपीएल का भी पहला शतक है। ग्रीन ने इस मैच में अपना तूफानी अंदाज दिखा हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। ग्रीन ने ४६ गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जो इस सीजन का सबसे तेज शतक है। इंडियन प्रीमियर लीग २०२३ के ६९वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को ८ विकेट से शिकस्त दे दी। वानखेडे स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर सनराइजर्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। हैदराबाद द्वारा २०० रन बनाने के बाद मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने १२ गेंदें शेष रहते २०१ रन बनाकर मैच जीत लिया।
२० गेंद पर ठोकी फिफ्टी
ग्रीन ने इस मैच में बल्ले से वही काम किया जिसकी उम्मीद उनसे की जाती है और जिसके लिए उन्हें मुंबई ने खरीदा है। बता दें कि ग्रीन को मुंबई ने १७.२५ करोड़ में खरीदा था। इस मैच में ग्रीन ने जो बल्लेबाजी की है उससे मुंबई का ये पैसा वसूल हो गया। ग्रीन ने महज २० गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। इसके बाद भी वे रुके नहीं, लगातार उनके बल्ले से रन बरसते रहे। ग्रीन ने नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का मार अपना अर्धशतक पूरा किया। यहां तक आते-आते हुए उन्होंने पांच छक्के और चार चौके जड़ दिए थे। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रीन ने कितनी तूफानी पारी खेली होगी।