मुख्यपृष्ठखेलविनेश के पक्ष में उतरे मास्टर-ब्लास्टर

विनेश के पक्ष में उतरे मास्टर-ब्लास्टर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी पेरिस ओलिंपिक की कुश्ती स्पर्धा में विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने पर फोगाट के पक्ष में आ गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने आलोचना करते हुए इस पहलवान को रजत पदक का हकदार बताया। सचिन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘हर खेल के कुछ नियम होते हैं और उन नियमों को संदर्भ में देखने की जरूरत है, शायद कभी-कभी उन पर दोबारा गौर भी किया जाना चाहिए।’ उन्होंने लिखा, ‘विनेश फोगाट ने निष्पक्षता से फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया। वजन के आधार पर उसकी अयोग्यता फाइनल से पहले हुई थी और ऐसे में उनसे रजत पदक छीन लिया जाना तर्क और खेल की समझ से परे है।’ मास्टर ब्लास्टर ने कहा कि अगर खिलाड़ी अनैतिक चीजों का इस्तेमाल करे तो उसे अयोग्य करना जायज है, लेकिन विनेश के मामले में ऐसा नहीं हुआ है।

अन्य समाचार