सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई में जल आपूर्ति में कटौती बंद होने के बावजूद कई वॉर्डों में गंदे और दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है जिससे मुंबईकरों के स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर समस्या पैदा हो गई है। इस संबंध में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवा सेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे द्वारा आवाज उठाए जाने के बाद मनपा प्रशासन की नींद खुली है। मनपा के अतिरिक्त आयुक्त अभिजीत बांगर ने बताया कि प्रारंभिक अनुमान लगाया गया है कि लीकेज और पानी का दबाव बढ़ने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। इसे रोकने के लिए वैâमरे से नजर रखी जाएगी। इस मुद्दे पर प्रशासन ने कल जल विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। इस बैठक में अधिकारियों ने बताया कि वॉर्ड स्तर पर जलापूर्ति जलाशय में पानी के रिसाव और हाईपावर पंपों से के कारण समस्या उत्पन्न हुई। ठाणे जिले में अच्छी बारिश होने से मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाले सभी सात जलाशयों में ९० प्रतिशत जल जमा हो गया है। इसलिए ५ जून से शुरू होने वाली पानी की कटौती अगस्त से रद्द कर दी गई है। इस बीच मुंबई के सात से ज्यादा वॉर्डों में पानी की सप्लाई कम होने की शिकायत मिली है। जिसे लेकर आदित्य ठाकरे ने शिकायत की थी।