मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा नहीं मां के लिए प्रचार! न पीएम का नाम, न सीएम...

भाजपा नहीं मां के लिए प्रचार! न पीएम का नाम, न सीएम का जिक्र

सामना संवाददाता / लखनऊ

लोकसभा चुनाव २०२४ के छठे चरण के मतदान से पहले यूपी में चुनाव प्रचार चरम पर रहा। सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर अखिलेश यादव तक दोनों ही पार्टियों के कई नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इस बीच पीलीभीत लोकसभा सीट से टिकट कटने के बाद वरुण गांधी पहली बार किसी सार्वजनिक मंच पर नजर आए। उन्होंने मां मेनका गांधी के लिए सुल्तानपुर में चुनाव प्रचार किया। लेकिन यहां गौर करनेवाली बात यह है कि प्रचार के दौरान वरुण गांधी ने न तो पीएम मोदी का नाम लिया और न ही सीएम योगी का जिक्र किया। वरुण ने अपने भाषण में सिर्फ और सिर्फ अपनी मां और परिवार के रिश्ते पर बात की। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि भाजपा के प्रति उनका गुस्सा प्रचार के दौरान साफ तौर पर नजर आ रहा था। यहां उन्होंने भाजपा का नहीं, बल्कि सिर्फ अपनी मां मेनका गांधी का प्रचार किया। ऐसे में प्रचार के आखिरी दिन वरुण गांधी ने मां मेनका के लिए लोगों से वोट देने की अपील की।

अन्य समाचार