मुख्यपृष्ठग्लैमरदिख सकते हैं साथ

दिख सकते हैं साथ

बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़नेवाली फिल्म ‘जब वी मेट’ का दूसरा भाग जल्द ही दर्शकों के सामने आ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार ‘गांधार फिल्म्स बैनर’ के तले ‘जब वी मेट-२’ की योजना आकार ले रही है। साथ ही यह भी बताया गया है कि इम्तियाज अली, जिन्होंने पहली फिल्म का निर्देशन किया था, अगली कड़ी का भी निर्देशन कर सकते हैं। २००७ में रिलीज हुई फिल्म ‘जब वी मेट’ के पहले भाग में शाहिद कपूर और करीना कपूर अहम भूमिका निभा चुके हैं। फिल्म में शाहिद ने आदित्य और करीना ने गीत की भूमिका निभाई थी। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि भाग-२ में भी करीना कपूर और शाहिद कपूर फिल्म के लिए एक साथ नजर आएंगे या नहीं। गीत और आदित्य के रूप में अपनी भूमिकाओं के लिए दोनों ही कलाकार को दर्शक आज भी नहीं भूले हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम में शाहिद ने कहा था कि अगर ऐसी कोई स्क्रिप्ट मिलती है जिसे सुनकर ये लगता है कि यह मूल से भी बेहतर है तो जरूर अगले भाग पर काम किया जाएगा। ‘जब वी मेट’ एक चंचल और खूब बोलने वाली लड़की गीत और शांत व गंभीर लड़के आदित्य की कहानी है, जो अचानक एक-दूसरे से मिलते हैं। गीत किसी और से शादी करने के लिए घर से भाग जाती है लेकिन अंत में आदित्य और गीत दोनों मिल जाते हैं।

अन्य समाचार