सामना संवाददाता / नई दिल्ली
खालिस्तानियों के लिए ऐशगाह बने कनाडा और भारत के रिश्ते इस समय रसातल में हैं। इसी बीच कनाडा में चल रहे खालिस्तान समर्थकों के हंगामों और विरोध- प्रदर्शनों के बीच ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में एक भारतीय-कनाडाई सिख की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कनाडाई पुलिस ने टारगेट किलिंग के शिकार की पहचान एबॉट्सफोर्ड निवासी २९ वर्षीय गगनदीप संधू के रूप में की है। गोलीबारी की सूचना पर जब रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) की बर्नाबी टीम घटनास्थल पर पहुंची तो वहां पार्किंग क्षेत्र में एक व्यक्ति को मृत पाया। हत्या की जांच इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (आईएचआईटी) कर रही है, जिसने मृतक की पहचान गगनदीप संधू के रूप में की। आईएचआईटी ने एक बयान में कहा है कि संधू को तब गोली मारी गई, जब वह एक भूमिगत पार्किंग स्थल में एक गाड़ी में बैठा हुआ था। बर्नाबी आरसीएमपी ने कहा कि उसका मानना है कि शूटिंग ‘लक्षित’ थी। इस हमले से जनता के लिए कोई और जोखिम नहीं है। आईएचआईटी ने इस बयान के एक दिन बाद इसकी पुष्टि की है। आईएचआईटी ने भी कहा कि प्रारंभिक साक्ष्य से पता चलता है कि यह एक टारगेट कीलिंग थी। हालांकि, इसका मकसद स्पष्ट नहीं है। आईएचआईटी मामलें की जांच कर रही है।