सामना संवाददाता / नई दिल्ली
कनाडा के ब्रैंपटन शहर में एक परेड निकाली गई थी, जिसमें हिंदुस्थान की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी दिखाई गई थी। भारत सरकार ने इस झांकी पर सख्त आपत्ति जताई थी और कनाडा को कड़ा संदेश दिया था कि अलगाववादियों को बढ़ावा देना उसके लिए ठीक नहीं होगा। हिंदुस्थान में मौजूद कनाडा के उच्चायुक्त ने भी इसकी निंदा करते हुए कहा था कि कनाडा में नफरत के लिए जगह नहीं है। पर अब कनाडा ने काइयांपन दिखाते हुए कहा है कि इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी वाली झांकी हेट क्राइम नहीं है।
हिंदुस्थान की सख्त आपत्ति के बाद जब दबाव पड़ा तो ब्रैंपटन शहर के मेयर पैट्रिक ने इस घटना को लेकर बयान दिया। लेकिन इससे ये साफ हो गया कि कनाडा की मंशा अलगाववादियों को रोकने की कतई नहीं है। घटना पर किसी तरह की कार्रवाई करना तो दूर, ब्रैंपटन पुलिस को इसमें कुछ गलत ही नहीं लगता। रिपोर्ट के अनुसार, मेयर ब्राउन ने कहा, ‘पुलिस ने वीडियो की जांच की है और उनका मानना है कि ये हेट क्राइम का मामला नहीं बनता है।’ बयान में कहा गया है कि कनाडा का संविधान लोगों को विचार, विश्वास और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की गारंटी देता है। संविधान में कोई भी बदलाव संघीय स्तर पर किया जा सकता है। पुलिस केवल कानून को लागू करती है, उसने इसे लिखा नहीं है।’