फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करनेवाले रितेश देशमुख के करियर को २० वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। कई फिल्मों में काम कर चुके रितेश निर्माता-निर्देशक भी बने और इस वक्त वे ‘राजा शिवाजी’ के निर्माण-निर्देशन और अभिनय में व्यस्त हैं। कलर्स मराठी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के होस्ट के रूप में वे नजर आ रहे हैं। पेश है, रितेश देशमुख से
पूजा सामंत की हुई बातचीत के प्रमुख अंश-
शो ‘बिग बॉस’ का होस्ट बनना आपने क्यों स्वीकार किया?
कौन जुड़ना नहीं चाहेगा ‘बिग बॉस’। ‘बिग बॉस’ ऐसा एंटेरटेनिंग शो है, जिसे दुनियाभर में देखा जाता है। मेरे लिए ऐसे मनोरंजक और लोकप्रिय शो से जुड़ना एक मौका भी था और चैलेंज भी था। ‘बिग बॉस’ से जुड़ने के लिए मैंने अपने काम को कुछ इस तरह एडजस्ट किया कि मैं अपना वक्त डिवाइड कर सकूं।
महेश मांजरेकर को रिप्लेस हुए और सलमान खान की जगह अनिल कपूर को लिया गया, क्या कहेंगे?
सलमान खान मेरे भाई जैसे हैं। सलमान ने ‘बिग बॉस’ के १३ सीजन्स की एंकरिंग की, जो बहुत बड़ी उपलब्धि है। अब इस सीजन के लिए अनिल कपूर जैसे सीनियर और लोकप्रिय एक्टर का चुनाव होस्ट के रूप में किया जाना अच्छा है। इस शो का होस्ट बनने के ऑफर को मैंने स्वीकारा, क्योंकि मैं खुद इस शो का पैâन रहा हूं।
आपने सलमान या महेश मांजरेकर से क्या टिप्स लिए?
महेश जी से मेरी बात हुई, लेकिन कोई भी होस्ट दूसरे की कॉपी नहीं कर सकता और न ही मैं करूंगा। महेश मांजरेकर मेरे भी फेवरेट हैं। सलमान की अपनी स्टाइल, अपना स्वैग है, उनका अंदाज अलग है, उसकी कॉपी नहीं हो सकती।
कंटेस्टेंट के लिए आपकी स्ट्रेटेजी क्या है?
मुझे लगता है कोई स्ट्रेटेजी सोचकर ‘बिग बॉस’ में काम करना संभव नहीं। रियलिटी शो होने के कारण हर बार स्थिति, व्यक्ति, विवाद होने की वजहें अलग-अलग होती हैं। बेवजह मैं ‘बिग बॉस’ में बॉसिंग करने के पक्ष में नहीं हूं।
आपका बिग बॉस कौन है?
मेरे जीवन में मेरी पत्नी जिनेलिया देशमुख मेरी बिग बॉस है। मैं उसका कहना टाल नहीं सकता मुझे जब ‘बिग बॉस’ के संचालन का ऑफर मिला तो मेरी बिग बॉस ने मुझसे कहा कि मुझे यह शो करना चाहिए और मैंने उसकी बात को सहर्ष स्वीकार किया।
लंबे बालों वाला लुक ‘बिग बॉस’ के लिए रखा है?
मेरे बढ़े हुए बाल मेरी फिल्म ‘राजा शिवाजी’ के किरदार के लिए है। इस वक्त उस प्रोजेक्ट पर भी काम चल रहा है।