मुख्यपृष्ठग्लैमर‘मुझे अनदेखा नहीं कर सकते’

‘मुझे अनदेखा नहीं कर सकते’

सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ से दीपिका कक्कड़ टीवी की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम बन गई थीं। फिर उन्होंने अपने को-एक्टर शोएब इब्राहिम से शादी करके करियर ब्रेक लिया और बाद में बेटा पैदा होने पर उसकी परवरिश पर ही पूरा ध्यान दिया। एक बार फिर से वह टीवी पर नजर आएंगी, जल्द ही दीपिका कक्कड़ सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में अपनी कुकिंग का हुनर दिखाएंगी। टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के नए शो सेलिब्रिटी शेफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आ रहा है, जिसमें वह कहती हैं, ‘आप मुझे पसंद कर सकते हैं, नापसंद कर सकते हैं लेकिन मुझे अनदेखा नहीं कर सकते हैं।’ वह आगे खुद को एक डिप्लोमेटिक इंसान बताती हैं। इन बातों को कह कर दीपिका कक्कड़ ने कहीं न कहीं, यह जता दिया है कि उन्हें सोशल मीडिया ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता है। वह यह भी कहती हैं कि अगर ट्रोल करके आपको खुशी मिलती है, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। आगे वीडियो में दीपिका कक्कड़ कहती हैं कि कुकिंग करना कोई आसान काम नहीं है। जब आप किचन में खड़े होकर खाना बनाते हैं तो हाथ से लेकर कमर तक दर्द होती है। खाना बनाना अपने आप में एक बड़ी जिम्मेदारी है।

अन्य समाचार